नागरी लिपि परिषद के वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा
नई दिल्ली। नागरी लिपि परिषद के वर्ष 2023 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा बुधवार को कर दी गयी जिसमें नागरी लिपि में लिखी जाने वाली विभिन्न भाषाओं के 11 साहित्यकारों और संस्थानों का चयन किया गया है। परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति डा प्रेमचंद पातंजलि और महामंत्री डा हरि सिंह पाल ने यहां बताया कि आज नागरी लिपि परिषद के वर्ष 2023 के नागरी लिपि पुरस्कारों के लिए चयन समिति की बैठक डॉ पातंजलि की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नागरी लिपि के प्रचार-प्रसार में लगे व्यक्तियों और संस्थानों का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए सूची को अंतिम रूप दिया गया।
डा. पाल ने बताया कि ये पुरस्कार 46 वें अखिल भारतीय नागरी लिपि सम्मेलन, तिरुवनंतपुरम, में प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विनोबा नागरी सम्मान (व्यक्तिगत)- डॉ वी पी मुहम्मद कुंजमेत्तर ( आलुप्पषा, केरल) , विनोबा नागरी सम्मान (संस्थागत)- केरल हिंदी प्रचार सभा, तिरुवनवंतपुरम, केरल , राष्ट्रीय नागरी सम्मान - डॉ वी पी जाॅय, आईएएस (तिरुवनंतपुरम),डॉ मलिक मोहम्मद स्मृति नागरी सम्मान - डॉ शहाबुद्दीन नियाज़ मुहम्मद शेख ( पुणे), स्व. केशव पुन्तला नरसिम्हा शास्त्री स्मृति नागरी सम्मान - डॉ जी गोपीनाथन ( केरल),रानी देवी बघेल स्मृति नागरी सम्मान - डॉ सी जे प्रसन्न कुमारी (तिरुवनंतपुरम), डा. परमानंद पांचाल स्मृति नागरी सम्मान - डॉ आरसु (कालिकट, केरल), रानी देवी बघेल स्मृति नागरी सम्मान - डॉ सी जे प्रसन्न कुमारी (तिरुवनंतपुरम), प्रो रवीन्द्र नाथ ओझा स्मृति नागरी लिपि सम्मान - डॉ पी आर वासुदेवन शेष(चेन्नई, तमिलनाडु), चतुर्भुज नाथ सहाय स्मृति नागरी सम्मान - डॉ के सी अजय कुमार (तिरुवनंतपुरम, केरल), और दयानंद त्यागी स्मृति नागरी सम्मान - डॉ जयंती लाल बारीस ( वापी, गुजरात) को अर्पण किया जायेगा।
ये भी पढ़ें- कल होगा साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार अर्पण समारोह, साहित्कार होंगे सम्मानित
