बिहार: सासाराम पुलिस टीम पर हमला, दरोगा घायल, क्षेत्र में तनाव 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पटना। बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में झगड़े की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचने पर लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. इस वारदात में डॉयल 112 पर तैनात एक दरोगा घायल हो गया और उसका सिर फूट गया है। मौंके से पुलिसकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है। 

ये भी पढ़ें - हैदराबाद में  रेसीडेंशियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 6 की मौत 

मामला सासाराम के सागर मोहल्ले का ह।. पुलिस के मुताबिक डॉयल 112 पर सूचना मारपीट की मिली। पुलिस ने वहां दोनों पक्षों के साथ बातचीत कर थाने चलने को कहा। जिसपर एक पक्ष के लोग भड़क गए और ईंट पत्थरों से पुलिस पर हमला कर दिए। जिसमें अनित नामक दरोगा का सिर फूट गया है। उन्हें सासाराम के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिले के एसपी विनीत कुमार ने घटना का पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात है. हमलावरों की तलाश कराई जा रही है। बताया कि घटना स्थल का वीडियो ग्राफी कराने के साथ ही मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी का आज मध्य प्रदेश में रोड शो, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित 

संबंधित समाचार