बरेली: लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत
बरेली, अमृत विचार। सुबह तड़के लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को तेज गति से जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली खंती में पलट गया। वहीं, ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार थाना शाही क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी 30 वर्षीय तसब्बूर अली पुत्र जागर हुसैन के रिश्तेदार ने बताया कि तड़के सुबह 5 बजे ट्रैक्टर पर पॉपुलर की लकड़ी लादकर रामपुर बेचने जा रहे थे। तभी मीरगंज थाना क्षेत्र के हाईवे के पास डिग्री कॉलेज के पास तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली सहित खंती में पलट गई। इस हादसे में चालक तसब्बुर की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेब में रखे कागजाद व मोबाइल की मदद से परिजनों को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंचे परिवार के लोगों ने देखा तो सन्न रह गए। मृतक की पत्नी मोबिन का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी को छोड़कर चला गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: शहर से लेकर देहात तक छुट्टा पशुओं का आतंक, सब्जी लेने गए बुजुर्ग पर गाय ने किया हमला, हालत गंभीर
