बाजपुर: कच्चा गत्ता तैयारी करने की सामग्री में लगी आग, बड़ा हादसा टला

बाजपुर: कच्चा गत्ता तैयारी करने की सामग्री में लगी आग, बड़ा हादसा टला

बाजपुर, अमृत विचार। अज्ञात कारणों के चलते पेपर मिल में प्रयोग होने वाली सामग्री में आग लग गई जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। अग्निकांड में करीब 15 लाख रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है।

बेरिया रोड स्थित प्रकाश एक्ट्रा बोर्ड (पीएसबी) में गुरुवार की दोपहर में अचानक अज्ञात कारणों से मिल परिसर में पड़ी कच्चा गत्ता तैयारी करने की सामग्री में अज्ञात कारणों आग लग गई जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आग फैलते हुए ब्वायलर के नजदीक तक पहुंच गई जिससे मिल प्रशासन में हड़कंप मच गया और फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही मिल कर्मचारी अपने संसाधनों से आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े।

आनन-फानन में ही दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और बमुश्किल अाग पर काबू पाया। सूचना के बाद सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी भी मौके पर पहुंच गए और जानकारी हासिल की। घटना के चलते मौके पर कई घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। मिल के निदेशक कुलदीप चौधरी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अग्निकांड में करीब 15 लाख रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया है।