खटीमा: जल कनेक्शन के लिए सीसी खुदाई को महिलाओं ने रोका

खटीमा: जल कनेक्शन के लिए सीसी खुदाई को महिलाओं ने रोका

खटीमा,अमृत विचार। नौसर गांव में हर घर जल मिशन योजना के तहत कनेक्शन करने पहुंचे जल निगम की टीम को ग्रामीण महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे एसडीम के सामने महिलाओं ने अपने पैसों से बनाई गई सीसी को नहीं खोदने दिया और विरोध जताया। खुदाई के बाद मरम्मत करने की आश्वासन के बाद कनेक्शन का काम शुरू हुआ।
 
नौसर गांव में जल कनेक्शन करने पहुंचे जल निगम की टीम को ग्रामीण महिलाओं ने खुदाई करने से रोक दिया। जिसकी सूचना मिलने पर सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे और स्थिति न सुधरने पर वहां उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट, तहसीलदार नरेंद्र गढ़कोटी ने मौके पर पहुंच महिलाओं को समझाया बुझाया।
 
लेकिन महिलाएं कहने लगी कि उन्होंने अपने पैसे से यह सीसी बनवाई है वह खोदने नहीं देंगी। जिस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि जल निगम कनेक्शन करने के बाद इसकी मरम्मत करा कर देगा। इसके बाद काम शुरू हो सका। इस अवसर पर जल निगम के अवर अभियंता अभिषेक कुमार, महावीर सिंह डांगी, नीलम नीता, नवीन खोलिया, चरण सिंह सहित ग्रामीण मुन्नालाल, तिलक चंद, रंभा, वशिष्ठ मुनि, निशा, गुड़िया, सुमन, पूनम, कविता, लक्ष्मी, कौशल्या, गायत्री, पुष्पा आदि थे।

ताजा समाचार

कानपुर के औद्योगिक क्षेत्रों में केबिल बिछाने को बनेंगी डक्ट: नए वित्तीय वर्ष में शुरू होगा पनकी और चकेरी में विकास कार्य
सालभर नहीं कराए प्रेक्टिकल, अब किया जा रहा कोर्स पूरा, ऐसे कैसे होंगे यूपी बोर्ड के एग्जाम...
बहराइच: सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो संभल घटना की जांच, आजाद समाज पार्टी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन 
सीएम ने बताया दिव्यांगजनों की प्रतिभा का स्वर्णिम इतिहास, विश्व दिव्यांग दिवस पर दिया राज्य स्तरीय पुरस्कार
Sambhal Violence : पुलिस को चकमा देकर संभल पहुंचे कांग्रेस नेता, मृतकों के परिजनों से मिले...फोन पर प्रियंका गांधी से भी बात कराई
शाहजहांपुर: आयुष हत्याकांड मामले में गिरफ्तारी की मांग, गुस्साए परिजनों ने सड़क पर रखा शव