भारत जा रहे जहाज पर लाल सागर में हूथियों के कब्जे की खबरों से संरा महासचिव बहुत चिंतित

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव लाल सागर में हूथियों द्वारा एक जहाज पर कब्जा करने की खबरों पर ‘गहन चिंता’ के साथ नजर रख रहे हैं। खबरों के अनुसार, यह जहाज तुर्किये और भारत के मध्य मार्ग में कहीं था।

 एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। जहाज की संचालक कंपनी एनवाईके लाइन ने कहा कि ब्रिटिश स्वामित्व वाले और जापान द्वारा संचालित जहाज ‘गैलेक्सी लीडर’ को यमन में होदीदा के पास उस समय रोक लिया गया था, जब यह भारत के रास्ते में था। 

इस पोत में चालक दल के 25 सदस्य भी सवार थे जिन्हें यमन के हूथी विद्रोहियों ने बंधक बना लिया था। एनवाईके ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसने ‘‘इस घटना की जानकारी जुटाने और प्रबंधन करने के लिए अपने मुख्यालय में एक संकट प्रबंधन केंद्र बनाया है।’’ उसने कहा, ‘‘हम चालक दल के 25 सदस्यों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें:- इजराइल ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों की बरसी से पहले लश्कर-ए-तैयबा को घोषित किया आतंकी संगठन, कही ये बात

संबंधित समाचार