रुद्रपुर: नशे के इंजेक्शन लेकर चला था होम डिलीवरी करने पुलिस ने पकड़ा
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान नशीले इंजेक्शन की होम डिलीवरी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया,जबकि उसके कब्जे से बड़ी संख्या में इंजेक्शन भी बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस का मुकदमा पंजीकृत जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 20 नवंबर की शाम को दारोगा दिनेश चंद्र पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे कि अचानक शिव नगर मोड थाना ट्रांजिट कैंप इलाके पर सामने एक युवक पन्नी में लेकर खंडहर की ओर जाने लगा। जब संदेह हुआ,तो युवक पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा।
जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय विश्वास उर्फ बिरजू निवासी पीली कोठी के समीप थाना ट्रांजिट कैंप को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 40 अलग अलग कंपनियों के नशीले इंजेक्शन बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह घूम-घूम कर नशीले इंजेक्शनों की होम डिलीवरी करता है और मं हगे दामों पर लती युवकों को सप्लाई करता है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
