अयोध्या: बिहार के घोड़े ने जीती अन्तर प्रान्तीय घुड़दौड़ प्रतियोगिता

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सोहावल में मंगलवार को हुई, हाजी जुबैर सुल्तान खान घुड़दौड़ प्रतियोगिता

सोहावल, अयोध्या, अमृत विचार। रौनाही थाना क्षेत्र में मंगलवार को हाजी जुबैर सुल्तान खान अन्तर प्रांतीय घुड़दौड़ प्रतियोगिता हुई। जिसमें प्रदेश के अतिरिक्त बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे कई प्रांतों से लोग घोड़े लेकर पहुंचे। चार ग्रुपों में हुई इस प्रतियोगिता में विजेता को शील्ड और 51 हजार का नकद इनाम पाकर मोतिहारी बिहार का घोड़ा चैंपियन बना। 

आयोजक हाजी फिरोजखान गब्बर, फिरदौस खान, शोएब खान खुरशीद खान, इसरार खान ने बताया कौमी एकता और भाईचारे के लिए समर्पित इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर मोतिहारी बिहार के सैय्यद फरहान का एकता एक्सप्रेस नाम का घोड़ा प्रथम, मलिहाबाद लखनऊ के गौस का द्वितीय व तृतीय स्थान पर विवेका पहलवान बिहार का रहा है। इन्हें क्रमशः 51 हजार, 21हजार,11हजार नकद व शील्ड प्रदान की गई है।

संचालन समाजवादी पार्टी नेता एजाज अहमद ने किया। प्रधान खुर्शीद खान, हैदराबाद से आए मोहम्मद अब्दुल्ला, साउथ अफ्रीका से आए सोहेल अहमद, दिलशाद अहमद, नान बच्चा पांडेय, अनवर सभासद, विवेकानंद पहलवान, राजा सिंह, बाबुल सिंह, राजकुमार प्रधान, आजाद सिद्दीकी, संतोष यादव, शोएब खान, दाऊद खान, मोहम्मद आमिल खान, एशात खान, जावेद खान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: World Fisheries Day पर सरयू नदी में विधायक सुभाष त्रिपाठी ने छोड़ी मछलियां

संबंधित समाचार