अल्मोड़ा: पुलिस ने 5.17 ग्राम स्मैक के साथ किया युवक को गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। पुलिस ने 5.17 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के हेतु सभी सीओ,थाना, चौकी प्रभारियों और एसओजी, एएनटीएफ टीम को नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। सीओ अल्मोड़ा ऑपेरशन विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण और कोतवाली अल्मोड़ा के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार के निर्देशन में चौकी धारानौला पुलिस टीम मंगलवार की रात चौकी क्षेत्र में गश्त कर रही थी।

गश्त के दौरान गणेश मंदिर से दो सौ मीटर विश्वनाथ की ओर पुलिस टीम ने एक युवक को कुछ युवकों को कुछ आदान प्रदान करते हुए देखा तो एक युवक ने पुलिस टीम को देखा तो वह वहां से भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया गया। युवक के पास से 5.17 ग्राम स्मैक और स्मैक बेचकर लिए गए 14500 रुपये बरामद कर लिए।

पकड़े गए युवक की पहचान राहुल मनराल उर्फ गुड्डू (27) पुत्र गणेश सिंह मनराल निवासी तल्ला चीनाखान, थाना व जिला अल्मोडा के रूप में हुई है। उसके खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस टीम में धारानौला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश सिंह परिहार और कांस्टेबल नंदन राम शामिल रहे।

संबंधित समाचार