Israel-Hamas War: आईडीएफ ने वेस्ट बैंक में 90 फिलिस्तीनियों को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वेस्ट बैंक। इजरायली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने बुधवार रात उनके कब्जे वाले वेस्ट बैंक से कम से कम 90 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 36 कल्किल्या के अज्जुन गाँव और अर्रूब शरणार्थी शिविर के लोग शामिल हैं। फ़िलिस्तीनी कैदी सोसायटी ने यह जानकारी साझा की है। उसने कहा कि आईडीएफ ने कल रात जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें पूर्व कैदी भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि सात अक्टूबर से कब्जे वाले वेस्ट बैंक में 3,130 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया गया है। फिलीस्तीन का इस्लामिक चरमपंथी समूह हमास के पिछले महीने सात अक्टूबर को इजरायल पर रॉकेट से भारी बमबारी की थी और इजरायल के नागरिकों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे। इजरायल की ओर से इसी हमास के हमलाें का करार जावब दिया गया और आईडीएफ ने हवाई और जमीनी हमलों से गाजा पट्टी में स्थित हमास के कई ठिकानों को निशाना बनाकर निस्तेनाबूत कर दिया है। इस युद्ध में दोनों पक्षों को काफी नुकसान हुआ है। 

हमास शासित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उसने इजरायल-हमास की जंग में मारे गए फलस्तीनियों की विस्तृत जानकारी के साथ गणना फिर से शुरू कर दी है और अभी तक 13,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। उन्होंने बताया है कि वास्तविक मृतक संख्या इससे अधिक हो सकती है। इसके अलावा 6000 लोग लापता हैं। जिनके मलबे में दब होने की आशंका जतायी गयी है। हमास की ओर से इजरायल पर किए गए हमले के दौरान 1,200 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया गया था।

ये भी पढ़ें:- जस्टिन ट्रूडो ने G20 के वर्चुअल सम्मेलन में कानून और अंतरराष्ट्रीय कानून के शासन पर दिया जोर

संबंधित समाचार