नेपाल के लुंबिनी प्रांत में भारत के आर्थिक सहयोग से निर्मित दो स्कूल भवनों का किया गया उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

काठमांडू। भारत के एक शीर्ष राजनयिक ने यहां कहा कि भारत, नेपाल सरकार की प्राथमिकताओं के अनुसार पड़ोसी देश के साथ विकास साझेदारी को मजबूत बनाने का प्रयास करता रहेगा। भारतीय मिशन के उप-प्रमुख प्रसन्न श्रीवास्तव ने सोमवार को लुंबिनी प्रांत में भारत से मिली वित्तीय सहायता से बने दो स्कूली भवनों के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही। 

भारत से प्राप्त 3.32 करोड़ नेपाली रुपये (एनपीआर) की सहायता से कपिलवस्तु जिले में गौतम बुद्ध माध्यमिक विद्यालय (जीबीएसएस) में दो भवनों का निर्माण किया गया है। श्रीवास्तव, कपिलवस्तु जिला समन्वय समिति के प्रमुख बाबूराम आचार्य एवं बुद्धभूमि नगर पालिका के महापौर केशव श्रेष्ठ ने भवनों का उद्घाटन किया।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत सरकार के अनुदान का उपयोग दो मंजिला स्कूल भवन और तीन मंजिला प्रयोगशाला भवन के निर्माण तथा फर्नीचर व प्रयोगशाला उपकरणों की खरीद के लिए किया गया। इस अवसर पर, श्रीवास्तव ने भारत और नेपाल के बीच मजबूत विकास साझेदारी में इस परियोजना के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने नेपाली सरकार की प्राथमिकताओं के अनुसार विकास साझेदारी को मजबूत बनाने के प्रयास जारी रखने की भारत की प्रतिबद्धता व्यक्त की। जीबीएसएस की स्थापना 1978 में एक समुदाय-आधारित शैक्षणिक संस्थान के रूप में की गई थी। 

ये भी पढ़ें:- US: न्यूयॉर्क में गुरुद्वारे पहुंचे भारतीय राजदूत संधू, खाल‍िस्तानी समर्थकों ने की धक्का-मुक्की

संबंधित समाचार