आगरा: मामूली विवाद होने पर व्यक्ति ने महिला के ऊपर फेंका तेजाब, झुलसी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आगरा। आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरायच में मंगलवार को एक ही मकान में किराये पर रह रहे दो परिवारों में मामूली विवाद होने पर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक महिला के ऊपर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह झुलस गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि नरायच क्षेत्र की बघेल बस्ती स्थित लालता प्रसाद के मकान में गजेंद्र सिंह और अमित अग्रवाल सपरिवार किराये पर रहते हैं।

आरोप है कि गजेंद्र, अमित के परिवार की महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता था जिसकी शिकायत मंगलवार को महिला ने गजेंद्र की पत्नी से कर दी। पुलिस ने बताया कि इससे नाराज गजेंद्र ने घर में रखी तेजाब से भरी बोतल उठायी और बर्तन मांज रही महिला के ऊपर फेंक दिया जिससे वह झुलस गई।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। एसीपी छत्ता राकेश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। 

यह भी पढ़ें:-उत्तरकाशी: टनल में फंसे सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाने पर सीएम योगी ने दी बधाई, धामी सरकार के लिए कही ये बात

संबंधित समाचार