छत्तीसगढ़ : कार ने परिवार के पांच सदस्यों को रौंदा, दो की मौत, तीन घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा शहर में एक तेज रफ्तार कार ने पहाड़ी कोरवा परिवार के पांच सदस्यों को रौंद डाला। हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात्रि हुए इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरी 13 वर्षीय बच्ची की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। हादसे में दो अन्य घायलों को गंभीर हालत के कारण उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया है। उसकी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सरगर्मी से तलाश की जा रही है। हादसे के शिकार सभी पांच लोग एक ही परिवार के हैं। 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: बारूदी सुरंग बम निष्क्रिय करने के दौरान एक जवान घायल