दक्षिण मध्य रेलवे जोन के तीन खंडों में ‘कवच’ सक्रिय: रेल मंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि स्वदेशी रूप से विकसित स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली ‘कवच’ ​​को दक्षिण मध्य रेलवे जोन में 139 इंजनों के साथ जोड़ा गया है। उन्होंने सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। वैष्णव ने कहा, ‘‘कवच को अब तक दक्षिण मध्य रेलवे के 1,465 किलोमीटर के रूट पर और 139 लोकोमोटिव के साथ जोड़ा गया है।’’

उन्होंने बताया कि लिंगमपल्ली-विकाराबाद-वाडी और विकाराबाद-बीदर खंड (265 मार्ग किमी), मनमाड-मुदखेड-धोन-गुंटकल खंड (959 मार्ग किमी) और बीदर-परभणी खंड (241 मार्ग किमी) में यह प्रणाली सक्रिय है। वैष्णव ने कहा कि कवच एक स्वदेशी रूप से विकसित स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली है और इसके लिए उच्चतम स्तर के सुरक्षा प्रमाणीकरण की आवश्यकता होती है।

ये भी पढ़ें - CM स्टालिन ने PM को चिट्ठी लिख मांगी 5,060 करोड़ की अंतरिम राहत, मिचौंग क्षेत्रों का दौरा के लिए केंद्रीय टीम भेजने की अपील

संबंधित समाचार