बरेली: बड़ा बाईपास पर रात भर शव को रौंदते रहे वाहन
बरेली, अमृत विचार। बड़ा बाईपास पर मानवता को झकझोरने वाली घटना हुई। रात में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसका शव सड़क पर पड़ा रहा और वहां से गुजर रहे वाहन रात भर शव को रौंदते रहे।
सुबह लोगों ने शव के चिथड़े देखे तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक की पहचान की कोशिश की लेकिन नहीं हो सकी। अब पुलिस उसके कपड़ों से पहचान के प्रयास कर रही है। इज्जतनगर थाना क्षेत्र की अहलादपुर चौकी क्षेत्र में गुरुवार रात बड़ा बाईपास पर अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को रौंद दिया।
रात भर शव के ऊपर से कई तेज रफ्तार वाहन गुजरते रहे, जिससे उसके कई टुकड़े हो गए। सुबह छह बजे के करीब वहां से गुजर रहे लोगों ने शव को टुकड़ों में देखा तो इज्जतनगर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को उठवाया और आसपास के गांवों के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की। इंस्पेक्टर इज्जतनगर जयशंकर सिंह ने बताया कि रात 12 बजे के बाद की घटना हो सकती है। व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें - बरेली: आरपीएफ सिपाही ने की खुदकुशी, कमरे में मिला शव
