कन्नौज: ट्रक ने कई वाहनों में मारी टक्कर, दो युवकों की मौत
कन्नौज। छिबरामऊ में जीटी रोड हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रक की टक्कर भाकियू जिलाध्यक्ष घायल हो गए। पुलिस ने आनन-फानन में शवों को पोस्टमार्टम के लिए कन्नौज भेज दिया।
शहर की निगम मंडी के पास कानपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से एक कार में टक्कर मार दी। इसके बाद चालक ने ट्रक की स्पीड बढ़ा दी, जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और एक गेस्ट हाउस के सामने बाइक सवार दो पल्लेदारों को रौंदता हुआ निकल गया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा के बाद युवकों के ऊपर से कई भारी वाहन गुजर जाने से उनके शव क्षत विक्षत हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शवों को कब्जे में लेकर आनन-फानन में उन्हें पोस्टमार्टम के लिए कन्नौज भेज दिया।
उधर दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक ने पश्चिमी बाईपास के पास एक अन्य कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार भाकियू जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद चालक ने ट्रक भगा दिया, लेकिन लोगों ने पीछा कर ट्रक को शहर की काशीराम कॉलोनी के पास पकड़ लिया। मौके पर भीड़ जुट गई। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर चालक भाग निकला।
उधर लोगों ने शवों की शिनाख्त नौगाई गांव निवासी शिवराम उर्फ दरोगा तथा हरदोई जनपद के कुंवरपुर गांव के पल्लेदार देवेंद्र के रूप में की है। फिलहाल शिवराम के परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए हैं।
ये भी पढे़ं- Kannauj News: सात माह की गर्भवती पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने पति समेत मां-पिता को किया गिरफ्तार
