Kannauj News: सात माह की गर्भवती पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने पति समेत मां-पिता को किया गिरफ्तार
कन्नौज में सात माह की गर्भवती पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।
कन्नौज में सात माह की गर्भवती पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने हत्यारोपी पति समेत माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया। मृतका की 22 माह पहले शादी हुई थी।
कन्नौज, अमृत विचार। ससुराल में अपमान से नाराज युवक ने सात माह की गर्भवती पत्नी को कमरे में बंद डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। विवाहिता को वह आज ही मायके से बुलाकर लाया था। पुलिस ने हत्यारोपी पति समेत सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। विवाहिता की 22 माह पहले ही शादी हुई थी।
शहर के विशुनगढ़ रोड स्थित मोहल्ला रामपुर बैजू निवासी ऋषि कोरी शुक्रवार की शाम को करीब पांच बजे पत्नी सोनी (23) को मायके जनपद कानपुर नगर के थाना शिवराजपुर अंतर्गत ग्राम काकूपुर रब्बन से बुलाकर लाया था। घर लाकर उसने पत्नी को कमरे में बंद किया और डंडे से सिर पर कई प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। उसकी शादी 24 फरवरी 2022 को हुई थी और वह सात माह की गर्भवती थी।
घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी पति ऋषि, ससुर यादराम कोरी व सास उर्मिला देवी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वह डंडा भी कब्जे में लिया है, जिससे सोनी की हत्या की गई थी।
हत्यारोपी पति ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि शुक्रवार को सुबह वह ससुराल ग्राम काकूपुर गया था, वहां उसके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया और सोनी ने भी मायके वालों का साथ दिया था। घर आकर गुस्से में उसने पत्नी को पीटा लेकिन सिर में डंडा लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मायके वालों को सूचना देकर विवाहिता के शव को सौ शैय्या अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। हत्यारोपी ऋषि कोतवाली के सामने जीटी रोड पर बिसातखाने की दुकान लगाता है।
मामा ने की थी सोनी की शादी
विवाहिता सोनी के माता-पिता का साया बचपन में ही सिर से उठ गया था। उसके मामा सुरेश व महेश कोरी निवासी काकूपुर शिवराजपुर ने पालन-पोषण किया तथा धूमधाम से भान्जी की शादी ऋषि के साथ की थी। गर्भवती होने पर वह सेवा के लिए मायके चली गई थी। शुक्रवार को ऋषि अचानक बुलाने पहुंच गया, जिस पर मामा ने भेजने से इन्कार कर दिया। सोनी ने भी मामा का ही पक्ष लिया। इस पर वह जबरदस्ती पत्नी को घर ले आया और यहां आकर उसकी निर्ममता से हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें- GST Raid In Kanpur: केसर पान मसाला के ट्रेडर पर जीएसटी ने मारा छापा, टीम ने खंगले दस्तावेज
