GST Raid In Kanpur: केसर पान मसाला के ट्रेडर पर जीएसटी ने मारा छापा, टीम ने खंगले दस्तावेज

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के केसर पान मसाला के ट्रेडर पर जीएसटी ने मारा छापा।

कानपुर के केसर पान मसाला के ट्रेडर पर शुक्रवार को जीएसटी ने छापा मारा। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान टीम ने दस्तावेज भी खंगाले।

कानपुर, अमृत विचार। करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी के मामले में टीम ने शुक्रवार को केसर पान मसाला कारोबारी के ट्रेडर पर छापेमारी की। छापेमारी की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। टीम ने दस्तावेज भी खंगाले। केसर पान मसाला कारोबारी हरीश मखीजा के नयागंज में ट्रेडर है।

जीएसटी की दो टीमों ने कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। जीएसटी की टीमों ने प्रतिष्ठानों में कागजों की पड़ताल शुरू की। जिसमें करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी पकड़े जाने की सूचना है। हालांकि देर रात तक टीम की कार्रवाई जारी रही है।

बता दें कि, केसर पान मसाला ग्रुप पर दो साल पहले भी इनकम टैक्स की बड़ी रेड पड़ी थी। जिसमें 70 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति का खुलासा गया था। अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को खपाने के लिए मुंबई और बंगलुरू में प्रॉपर्टी खरीदी गई थी।

ये भी पढ़ें- Kanpur Farmer Suicide Case: परेशान मत हो, दो दिन में सारी दिक्कतें दूर कर देंगे, डॉ. प्रियरंजन का ऑडियो वायरल

संबंधित समाचार