बदायूं: राजमार्ग पर चलती वैन में लगी आग, लग गया जाम
आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस, दोनों तरफ आवागमन कराया बंद
विजय नगला/बिनावर, अमृत विचार। बरेली-मथुरा राजमार्ग पर चलती ओमनी वैन में अचानक आग लग गई। मौके पर भगदड़ मच गई। लोग दूर भाग खड़े हुए। पुलिस ने राजमार्ग पर आवागमन बंद कराया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई। तब तक वैन पूरी तरह से जल चुकी है।
एक वैन बरेली से बदायूं की ओर जा रही थी। दोपहर में सेंथेटिक दूध लेकर जा रही वैन में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कार का चालक बाहर निकल आया। वैन से पलटें उठनी लगीं। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों को रोक दिया। राजमार्ग पर वाहनों की कतारें लग गईं। बदायूं से अग्निशमन की गाड़ी पहुंची। एक घंटे पानी की बौछार करके आग बुझाई। तब जाकर यातायात सुचारु किया गया। पुलिस चेचिस नंबर के आधार पर वैन मालिक और चालक की तलाश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि वैन में आग लगी थी। अग्निशमन गाड़ी बुलवाकर आग पर काबू पाया गया। चालक की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़े- बदायूं: पति के दिल्ली जाने को लेकर कहासुनी के बाद महिला ने लगाया फंदा
