बदायूं: पति के दिल्ली जाने को लेकर कहासुनी के बाद महिला ने लगाया फंदा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

रविवार दोपहर महिला का पति से हुई थी कहासुनी

बदायूं,अमृत विचार : दिल्ली जाने को लेकर एक महिला की पति से कहासुनी हो गई। महिला ने अपने कमरे में जाकर फंदा लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर सीओ बिल्सी चंद्रपाल सिंह, नायब तहसीलदार, इंस्पेक्टर रेनू सिंह मौके पर पहुंचे। परिजन और ग्रामीणों से पूछताछ की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव रसूला निवासी जोगेंद्र की शादी लगभग आठ महीने पहले थाना अलापुर क्षेत्र के गांव कुतरई निवासी पूजा देवी पुत्री गंगा चरण मौर्य के साथ हुई थी। रविवार सुबह जुगेंद्र ने पूजा से मजदूरी के लिए दिल्ली जाने की बात कही। जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। परिजनों ने दोनों को शांत कराया। जुगेंद्र घर के बाहर चले गए।

पूजा ने अपने कमरे में साड़ी से फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली। कुछ देर के बाद पूजा की सास कमरे में पहुंचीं तो शव लटकता देखा। वह चिल्लाईं। ग्रामीण एकत्र हो गए। अधिकारियों की मौजूदगी में पंचनामा भरा गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर रेनू सिंह ने बताया कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बदायू: सड़क हादसे में युवक की मौत, दो घायल

संबंधित समाचार