बदायू: सड़क हादसे में युवक की मौत, दो घायल
वजीरगंज, अमृत विचार। थाना वजीरगंज क्षेत्र में सैदपुर मार्ग पर किसी वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया।
हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर किया गया। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वजीरगंज क्षेत्र के गांव उरैना निवासी रफीउद्दीन निवासी कस्बा वजीरगंज में सैलून चलाते हैं। शुक्रवार रात वह सैलून बंद करके जिला मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र निवासी भांजे समीर और कस्बा सैदपुर के मोहल्ला गिरधरपुर निवासी सोहेल के साथ बाइक से घर आ रहे थे।
रास्ते में किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और भाग गया। रफीउद्दीन की मौके पर मौत हो गई। उनका भांजा समीर व सोहेल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। सभी को वजीरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से जिला अस्पताल फिर बरेली रेफर किया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
ये भी पढ़ें - बदायूं: नलकूप की कुंडी के पानी में डूबकर तीन साल के मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम
