भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए CM, पहली बार बने हैं विधायक

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जयपुर: राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस मंगलवार को खत्म हो गया। बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लग गई। चुनावी नतीजों के बाद राजस्थान में नौ दिन बाद मुख्यमंत्री नाम फाइनल हुआ है।  

भजन लाल शर्मा बीजेपी के पहली बार विधायक चुने गए हैं और सांगानेर विधानसभा से विधायक हैं। वहीं दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। शर्मा संघ के पृष्ठभूमि से आते हैं और भरतपुर के रहने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने यहां यह घोषणा की।

उन्होंने बताया कि वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे। इससे पहले, विधायक दल की बैठक में पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा को राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया।

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र: विपक्ष ने स्वास्थ्य सेवाओं की ‘‘खराब’’ स्थिति को लेकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन 

संबंधित समाचार