अटल जयंती पर लगाया जायेगा अटल स्वास्थ्य मेला,इन्हे मिलेगी नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा
लखनऊ,अमृत विचार । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को लेकर इस बार भी लखनऊ में आगामी 17 और 18 दिसंबर को राजाजीपुरम स्थित पीएनटी ग्राउंड में बड़े स्तर पर अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर कार्यक्रम संयोजक भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने बुधवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक की ।
नीरज सिंह ने कहा कि अटल की जयंती पर लखनऊ वासियो को स्वास्थ्य सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पिछले कई वर्षों से लखनऊ में वृहद स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है जो की अटल जी को समर्पित है और उनको हमारी श्रद्धांजलि है।
स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कर कमलों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अन्य वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की विभिन योजनाओं के स्टाल लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य मेले में मेडिकल कॉलेज समेत लगभग 48 निजी अस्पताल और अन्य विभागों के स्टाल भी लगेंगे।
स्वास्थ्य मेले में जरूरतमंद व गरीब लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं व दवाई के साथ विभिन्न जांच निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग व अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाने हेतु सभी विधानसभाओं में कैंप का आयोजन कर के रजिस्ट्रेशन भी किया गया है। महापौर सुषमा खर्कवाल ने भी सभी पार्षदों से होर्डिंग व अन्य माध्यमों से स्वास्थ्य मेले के प्रचार के निर्देश दिए हैं । बैठक में महानगर पदाधिकारी, पार्षद, मोर्चों के नगर व मंडल अध्यक्ष, महानगर प्रकोष्ठ व विभागों के संयोजक उपस्थित रहे जिनको स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
