दिल्ली जाने आने वाली रोडवेज बसों का कम हुआ लोडफैक्टर,जाने यह है वजह

Amrit Vichar Network
Published By Mangal Singh
On

लखनऊ,अमृत विचार । राज्य सड़क परिवहन निगम के तहत चलने वाली रोडवेज बसों का लोड फैक्टर 50 फीसदी से कम होने पर संचालन नहीं किया जायेगा । इसके बावजूद पाया गया है कि क्षेत्रीय स्तर पर उचित समीक्षा नहीं होने के कारण कई डिपो से कम लोड फैक्टर पर बसें संचालित हो रही हैं।

रोडवेज के एमडी मासूम अली सरवर ने इस पर सख्ती दिखाते हुये सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने अधीन प्रत्येक डिपो की दिल्ली को प्रस्थान करने वाली समस्त बसों की समीक्षा कर मुख्यालय को 22 दिसम्बर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि देखा गया है कि दिल्ली से आने वाली अधिकांश बसों का लोड फैक्टर तो बेहतर रह रहा है, परन्तु दिल्ली को प्रस्थान करने वाली बसों का लोड फैक्टर औसत से भी कम है। उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन सेवाओं में 50 प्रतिशत लोड फैक्टर से कम की स्थिति में बसों का संचालन नहीं हो। सभी नोडल अधिकारी सुनिश्चित करके ही बसों को रवाना करें।

एमडी ने कहा कि 50 प्रतिशत से ऊपर लोड फैक्टर पर ही बसों को संचालित करें। इस सम्बंध में लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी के जवाबदेही तय की गई है । लापवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जायेगी।

संबंधित समाचार