रामनगर: मेडिकल स्टोरों पर छापा... दवा विक्रेताओं में मची खलबली... दो पर गिरी गाज

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। शुक्रवार को रामनगर में खाद्य सुरक्षा विभाग, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट बेचने वाले एवं एक्सपायरी डेट की दवा बेचने वाले मेडिकल स्टोरों पर औचक छापा मार कार्रवाई की ,प्रशासन कि इस कार्रवाई की भनक लगते ही कई दुकानदार अपनी दुकान बंद करके मौके से भाग गए।

वहीं जानकारी देते हुए जिला औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान दो मेडिकल स्टोरों पर काफी अनियमितताएं मिली थी इसके बाद इन मेडिकल स्टरों को तत्काल बंद करने का आदेश दिए गए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि एक मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी डेट की दवा मिली थी जिसका सैंपल लिया गया है।

बताया कि जिन मेडिकल स्टरों पर नियम के विपरीत नशे की दवा बेची जा रही है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी तथा पूर्व में भी ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है ।

वहीं जिला अभिहित अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट द्वारा एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट एवं दवा बेचने वाले मेडिकल स्टोर स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में आज रामनगर में गठित संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई के दौरान 10 दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमें कुछ दुकानों पर अनियमितताएं पाए जाने पर उन्हें नोटिस देने की कार्रवाई की गई है। और इन दुकानदारों के खिलाफ विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। अभियान लगातार चलाया जाएगा। अभियान में तहसीलदार कुलदीप पांडे,अभय सिंह, डॉ प्रशांत कौशिक  मौजूद रहे।

संबंधित समाचार