निर्धारित समय पर बनेगा नया संसद भवन: बिरला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि संसद का नया भवन बनाया जा रहा है और इसका काम निर्धारित समय पर पूरा होने की उम्मीद है इसलिए उन्हें पूरा भरोसा है कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर संसद का संचालन नए भवन से होगा। बिरला ने शुक्रवार को यहां संसद भवन में …

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि संसद का नया भवन बनाया जा रहा है और इसका काम निर्धारित समय पर पूरा होने की उम्मीद है इसलिए उन्हें पूरा भरोसा है कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर संसद का संचालन नए भवन से होगा।

बिरला ने शुक्रवार को यहां संसद भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नए संसद भवन के निर्माण पर 892 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

इस भवन के निर्माण के लिए निविदाएं मंगाई गई और निविदा की दर 891.9 करोड़ रुपए रखी गई है। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन का निर्माण 21 माह में पूरा होने का अनुमान है और उम्मीद की जानी चाहिए कि लोकतंत्र के 75वें साल पर संसद नए भवन संचालित होगी।

उन्होंने कहा कि पुराने संसद भवन की आधारशिला 12 फरवरी 1921 को रखी गई थी और 1927 में इस भवन के निर्माण का काम पूरा हो गया था। इस तरह से पुराने संसद भवन को बने हुए 100 साल पूरे होने जा रहे हैं और नया संसद भवन बनाना अब आवश्यक हो गया है।

संबंधित समाचार