Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर कराची में जहर दिए जाने का दावा
कराची। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हैं। सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि उसे कराची में जहर दिया गया है। पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट्स के मुताबिक हालत गंभीर होने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि दाऊद को जहर दिए जाने की खबरों की किसी रिपोर्ट में पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें दाउद को जिस अस्पताल में भर्ती किया गया है वहां कड़ी सुरक्षा है। अस्पताल की उस फ्लोर पर दाऊद ही इकलौता मरीज है। वहां केवल अस्पताल के शीर्ष अधिकारियों और उनके करीबी परिवार के सदस्यों को जाने की इजाजत है।
ये भी पढे़ं- Hamas Israel war : इजराइल में बंधकों को छुड़ाने को लेकर दबाव बढ़ा, गाजा पर हमलों में तेजी
