फतेहपुर : जिले के 361 परिषदीय विद्यालय जर्जर, होंगे ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

128 खस्ताहाल भवनों का हो चुका ध्वस्वतीकरण, शेष में हो रही कवायद 

फतेहपुर, अमृत विचार। जिले में 361 परिषदीय विद्यालय इतने जर्जर हो गए थे कि कभी भी गिर सकते हैं। इसकी रिपोर्ट तकनीकी समिति बीएसए कार्यालय को सौंप चुकी है। खस्ताहाल भवनों के ध्वस्तीकरण और मलबा नीलामी की कार्रवाई के लिए बीएसए की ओर से ब्लॉकवार समिति गठित की गई है।

जनपद में 2126 परिषदीय विद्यालय हैं। सभी ब्लॉक के खंड शिक्षाधिकारियों से खस्ताहाल विद्यालयों की रिपोर्ट बीएसए की ओर से मांगी गई थी। खंड शिक्षाधिकारियों ने 361 विद्यालयों के खस्ताहाल होने की रिपोर्ट दी थी। इन विद्यालयों की जांच तकनीकी समिति से कराई गई। समिति में अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड और सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग शामिल रहे। तकनीकी समिति ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में 361 परिषदीय विद्यालयों को कंडम घोषित करते हुए अपनी रिपोर्ट बीएसए कार्यालय को दी थी। तकनीकी समिति की रिपोर्ट में कंडम विद्यालयों की मूल्यांकित धनराशि और स्क्रैप वैल्यू भी है। विद्यालयों के ध्वस्तीकरण और नीलामी के लिए बीएसए की ओर से संबंधित सदस्य नामित किया गया है। 

128 का हो चुका है ध्वस्तीकरण
दोआबा के कंडम परिषदीय विद्यालयों में 128 विद्यालयों का ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शेष 153 विद्यालयों के ध्वस्तीकरण के प्रक्रिया गतिमान है। इन सभी जर्जर विद्यालयों की रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है।

समीप के विद्यालय में शिफ्ट होंगे बच्चे
जर्जर घोषित होने के बाद गिराए गए विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को समीप के ही विद्यालय में शिफ्ट किया जाएगा। जिससे उनकी पढ़ाई अनवरत चलती रहे। जिन  विद्यालयों के भवन अभी ध्वस्त नहीं हो पाए हैं, वहां के बच्चों को सुरक्षात्मक तरीका अपनाया जा रहा है। 

कई विद्यालयों से गुजरी हाइटेंशन लाइन
361 विद्यालय तो कंडम घोषित है। वहीं, जनपद में दो दर्जन से अधिक ऐसे विद्यालय ऐसे हैं, जिनके ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है। इसकी रिपोर्ट विद्युत विभाग को बीएसए कार्यालय से भेजी जा चुकी है। लेकिन हाइटेंशन लाइन हटवाए जाने के लिए अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

वर्जन -
जिले में कुल 361 विद्यालय जर्जर चिन्हित हुए थे। जिनमें 153 जर्जर विद्यालयों को ध्वस्त कराया जा चुका है। शेष की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। आगे की प्रक्रिया गतिमान है। 
-पंकज यादव, बीएसए


ये भी पढ़ें -लखनऊ : मुख्तार अंसारी की जमीन पर आवास बनाने की तैयारी, मौके पर पहुंची एलडीए की टीम

संबंधित समाचार