हल्द्वानी: नशे के इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार
हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा पुलिस ने एक युवक को नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। बनभूलपुरा पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी।
चेकिंग करते हुए जब पुलिस टीम धोबीघाट स्थित कब्रिस्तान गेट के पास पहुंची तभी गेट को जाने वाली गली के पास एक युवक संदिघ अवस्था में आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास नशे के 18 इंजेक्शन बरामद हुए। पकड़े गए युवक ने अपना इम्तियाज पुत्र सज्जन हुसैन निवासी मोहम्मदी चौक मोहम्मदी मस्जिद के पास पप्पू का बगीचा बनभूलपुरा बताया।
