हिमाचल प्रदेश: गांव में तीन मकान आग में जलकर राख
हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के चकमोह गांव में आग लगने से तीन मकान जलकर नष्ट हो गये। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि बड़सर इलाके में रविवार देर रात लगी आग में लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई और तीन परिवारों के मकान जल गए।
आग लगने के तुरंत बाद ग्रामीण दमकल की गाड़ी आने तक उस पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तीन मकान जलकर नष्ट हो गए। आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय विधायक इंद्रदत्त लखनपाल मौके पर पहुंचे और तीनों परिवारों को सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें - तेलंगाना: दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह की मौत
