तेलंगाना: दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नलगोंडा। तेलंगाना में नलगोंडा जिले के निदामानुरु मंडल में रविवार की देर रात अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की जान चली गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहली घटना उस समय हुई जब एक मोटरसाइकिल एक पैदल यात्री से टकरा गयी, जिससे मोटरसाइकिल चालक और पैदल यात्री दोनों की मौत हो गयी।

एक अन्य घटना में सात लोगों को लेकर जा रहा ऑटोरिक्शा वेम्पाडु बस स्टैंड पर एक तेल टैंकर वाहन से टकरा गया।दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें - दिल्ली: धुंध की मोटी चादर के साथ ठंड, एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी में

संबंधित समाचार