रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे की बढ़त के साथ 83.26 प्रति डॉलर पर
मुंबई। अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख और घरेलू बाजारों में तेजी के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे की बढ़त के साथ 83.26 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के बड़े पैमाने पर लिवाल रहने से भारतीय मुद्रा मजबूत हुई। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता ने रुपया की बढ़त सीमित की। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.33 पर खुला और बाद में 83.26 पर पहुंच गया।
पिछले बंद स्तर की तुलना में आठ पैसे की बढ़त है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.34 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100.48 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.71 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,926.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
ये भी पढ़ें- टोटलएनर्जीज ने अडाणी एनर्जी के साथ संयुक्त उद्यम में किया 30 करोड़ डॉलर का निवेश
