बरेली: तालाब में मिला अधिवक्ता का शव, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। बाइक में पेट्रोल डलवाने की बात कह कर देर रात घर से निकले अधिवक्ता का शव तालाब में पड़ा मिला। शव को देखकर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

बता दें, थाना नवाबगंज के मसीत गांव निवासी 35 वर्षीय कर्मवीर सागर पुत्र देवीदास सागर पेशे से अधिवक्ता थे। मंगलवार की रात वह बाइक में पेट्रोल डलवाने की बात कहकर घर से निकले थे। देर रात तक वह घर नहीं लौटै, परिजनों ने उन्हें काफी जगह तलाश किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।

आज सुबह लोगों ने बलीनगर के पास तालाब में एक शव पड़ा देखा जिसे देखकर गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाया तो पता चला कि वह शव अधिवक्ता कर्मवीर का है। इसकी सूचना परिजनों को दी। जब इसका पता परिजनों को चला तो कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक बाइक फिसलने से वह तालाब में डुब गए और उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- बरेली: जानकारी के अभाव में सुबह पेट्रोल पंप पर लगी भीड़, सूचना से मिली राहत

संबंधित समाचार