यूपी बोर्ड: पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए आवेदन का 14 तक मौका

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

लखनऊ अमृत विचार : पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9 व 10) के छात्रों के लिए आवेदन का 14 जनवरी तक मौका है। समाज कल्याण विभाग ने सात दिन का समय बढ़ाया है। चौथी बार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। 8 जनवरी को दोबारा पोर्टल खोला जाएगा। पूर्वदशम छात्रवृत्ति में कक्षा 9 व 10 के अनुसूचित जाति के छात्रों को 3500 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी।

किसी भी आय सीमा के स्वच्छकारों, विशेष सफाई कार्य से जुड़े परिवारों के बच्चों को भी छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है। दशमोत्तर कक्षाओं में पढ़ रहे सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र 10 जनवरी तक एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्र 31 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकेंगे।

ये भी पढ़े:- लखनऊ: प्राथमिक विद्यालय जियामऊ पहुंचे अधिकारी, अब मिली ये स्थिति, 8 दिनों पहले प्रमुख सचिव ने किया था निरीक्षण

संबंधित समाचार