विश्व कप की तैयारी के सिलसिले में एसए20 टीमों से अभ्यास मैच खेलेंगे नीदरलैंड और नामीबिया
जोहानिसबर्ग। नीदरलैंड और नामीबिया की टीमें इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के सिलसिले में दक्षिण अफ्रीका के टी20 लीग एसए20 की टीमों के साथ अभ्यास मैच खेलेंगे। नीदरलैंड और नामीबिया के खिलाड़ियों को एसए20 में खेलने वाले कई शीर्ष खिलाड़ियों का सामना करने का मौका मिल सकता है। एसए20 लीग बुधवार से शुरू हो रहा है।
नीदरलैंड का सामना सनराइजर्स ईस्टर्न केप, पार्ल रॉयल्स और एमआई केपटाउन से होगा, जबकि नामीबिया जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा। नामीबिया के मुख्य कोच पियरे डी ब्रुइन ने कहा कि एसए20 की मजबूत टीमों के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना उनकी टीम के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए आदर्श तैयारी होगी। उन्होंने कहा,‘‘जोबर्ग सुपर किंग्स जैसी शीर्ष फ्रेंचाइजी टीम के खिलाफ खेलना शानदार अवसर है। नामीबिया के खिलाड़ियों के लिए चोटी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के खिलाफ खुद को परखने का यह एक और मौका है।
अफरीदी को कार्यभार प्रबंधन के तहत विश्राम दिया गया था : हफीज
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज ने कहा कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को कार्यभार प्रबंधन के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में विश्राम दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में शनिवार को पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में क्लीनस्वीप किया।
हफीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद कहा,हमने शाहीन के कार्यभार को देखते हुए उन्हें विश्राम देने का फैसला किया था क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि उनके शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़े। अफरीदी को विश्राम देने के फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट समुदाय हैरान था। पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनिस ने इसके लिए टीम प्रबंधन की कड़ी आलोचना की थी। सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन अफरीदी ने मेजबान प्रसारक से कहा था कि टीम प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ का मानना था कि उन्हें मैच से विश्राम दिया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें : एलिस पेरी 300वां क्रिकेट मुकाबला खेलने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी
