केन्या में सड़क दुर्घटना में करीब 15 लोगों की मौत, सात घायल
नाकुरु। केन्या में एक सड़क दुर्घटना में करीब 15 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। कुरेसोई नॉर्थ सब-काउंटी पुलिस कमांडर यहूदा गैथेंगे ने मंगलवार को घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना स्थानीय समयानुसार मध्यरात्रि के बाद 2:45 बजे एल्डोरेट-नाकुरु राजमार्ग पर हुई, जिसमें एक यात्री बस और एक शटल बस शामिल थी।
15 PEOPLE PERISH IN FATAL ROAD TRAFFIC ACCIDENT AT TWIN BRIDGE ALONG NAKURU-ELDORET HIGHWAY
— National Police Service-Kenya (@NPSOfficial_KE) January 9, 2024
15 people have died in a road traffic crash this night of 9/1/2024 at about 0245 hrs at Twin Bridge area along Nakuru _ Eldoret, involving a bus belonging to Classic Kings of Congo and pic.twitter.com/IcLJPytbJ5
गैथेंगे ने कहा, "हमने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।" उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। दुर्घटना में मरने वालों में आठ वयस्क और सात बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी मोटर चालकों से अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील की है।
पुलिस के अनुसार, केन्या में लापरवाही से गाड़ी चलाने, खतरनाक ओवरटेकिंग, नशे में गाड़ी चलाने, नशे में चलने, नशे में सवारी करने और हेलमेट का उपयोग न करने के कारण घातक दुर्घटनाएँ आम हैं। देश में इस वर्ष की शुरूआत से अब तक सडक हादसों में 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय परिवहन और सुरक्षा प्राधिकरण के अनुसार, राजमार्गों पर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी और निजी क्षेत्र के ठोस प्रयासों के बावजूद प्रतिवर्ष करीब 3,500 केन्याई लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो जाती है।
ये भी पढ़ें:- दक्षिण कोरिया में कुत्ते का मांस खाना गैरकानूनी घोषित, हो सकती है तीन साल की सजा
