बरेली: संतोष गंगवार ने उठाया मुद्दा, बोले- कहने के बाद भी नगर आयुक्त ने नहीं बनवाई सड़क
बरेली, अमृत विचार। विकास भवन में मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान सांसद संतोष गंगवार ने नगर निगम क्षेत्र के गांव परसाखेड़ा गौंटिया में सड़क न होने का मुद्दा उठाया। कहा, गांव के लोग नगर निगम गेट पर धरना दे चुके हैं, वह खुद नगर आयुक्त को सड़क बनवाने को कह चुके है, फिर भी सड़क नहीं बनवाई गई।
नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि उन्होंने शासन को प्रस्ताव भेजा था, शासन ने चार बिंदुओं पर शर्तें तय कर दीं, इसी वजह से सड़क नहीं बन पाई। मुख्यमंत्री ने इस पर दो टूक कहा कि इस सड़क का अब कोई प्रस्ताव शासन को न भेजा जाए।
कैसे भी हो, जल्द सड़क बनवाएं। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, जयपाल व्यस्त, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, फरीदपुर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल, डिप्टी डायरेक्टर महिला बाल कल्याण विभाग नीता अहिरवार, मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी संजय सिंह आदि मौजूद रहे।
मलेरिया मुक्त हो जिला
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने एडी हेल्थ पुष्पा पंत से मलेरिया पर जानकारी ली। कहा, जिला मलेरिया मुक्त हो। कोई केस सामने न आने पाए। एंबुलेंस का भी रिस्पांस टाइम चेक करने को कहा।
स्मार्ट सिटी की रफ्तार ठीक
वन मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि शहर में स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के निर्माण की गति ठीक है। उन्होंने रबड़ फैक्ट्री की जगह पर एम्स और चिड़ियाघर बनाने समेत कई प्रस्ताव दिए। विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने अपने क्षेत्र में दो पुलों के निर्माण का प्रस्ताव दिया।
आयुष्मान योजना में धांधली
भोजीपुरा के विधायक शहजिल इस्लाम ने आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी निजी अस्पतालों में लाभार्थियों से 50 हजार रुपये तक वसूले जाने की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने इस पर एडी हेल्थ को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
सीएम की मंडलीय समीक्षा बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ग्रामीणों की समस्याओं पर नगर आयुक्त को घेरा वन मंत्री ने एम्स, चिडियाघर का प्रस्ताव दिया, भोजीपुरा विधायक ने आयुष्मान कार्ड होने पर भी निजी अस्पतालों में वसूली की शिकायत की।
मंडलीय योजनाओं का प्रेजेंटेशन देखा
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने मंडलीय योजनाओं का प्रेजेंटशन भी देखा। इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस में बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के डीएम-एसएसपी से एक-एक कर फीडबैक लिया।
एडीजी और आईजी ने कानून-व्यवस्था की स्थिति की जानकारी दी। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने नाथ कॉरिडोर परियोजना के बारे में बताया। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने ग्रेटर बरेली आवासीय योजना और बदायूं रोड पर प्रस्तावित नाथ धाम इंटिग्रेटेड टाउनशिप के बारे में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: बरेली: बेरोजगारों के लिए नौकरी, महिलाओं के लिए सुरक्षा का मुद्दा
