अमेठी : मनरेगा से खोदे गए तालाब को पाटकर किया जा रहा कब्जा, होगी कार्रवाई
जायस/ अमेठी, अमृत विचार। ग्राम सभा की जमीनों को संरक्षित करने का जिनके पास जिम्मा है, वही कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हद तो तब हो गई जब मनरेगा से खोदे गए तालाब में मिट्टी डालकर पाट दिया गया। हालांकि ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें डरा धमकाकर उनका मुंह बंद कर दिया गया।
विकास खंड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत बोझी भूलामऊ में ग्राम प्रधान के शिक्षक बेटे पर ग्रामीणों का आरोप है कि एक दशक पूर्व मनरेगा के तहत श्रमिक लगाकर गांव के बगल खोदे गए तालाब में मिट्टी डालकर पाट लिया गया है। ग्राम पंचायत के गांव पूरे लाला और अंत्येष्टि स्थल के मध्य करीब 10 वर्ष पूर्व मनरेगा योजना के तहत जल संचयन के लिए तालाब की खोदाई कराई गई थी। उस दौरान ग्राम प्रधान प्रेमा देवी थी। अब जब प्रेमा देवी इस बार दोबारा प्रधान निर्वाचित हुई तो उनके शिक्षक बेटे ने तालाब में मिट्टी डालकर कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर कब्जा करने का विरोध किया तो उन्हें डरा धमका कर उनका मुंह बंद करा दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि जिनके जिम्मे ग्राम सभा की जमीन संरक्षित करने का जिम्मा है और वही पद का दुरुपयोग कर ग्राम सभा की जमीनों पर कब्जा करने लगेगा तो सैम जनमानस का क्या हश्र होगा।
वर्जन-
मनरेगा से खोदे गए तालाब में मिट्टी डालकर पाट लिया गया है, और उस पर कब्जा किया जा रहा है तो कार्यवाही जरूर की जाएगी। -विजयंत सिंह, बीडीओ बहादुरपुर
ये भी पढ़ें -लखनऊ : इप्सेफ ने PM से मिलने का मांगा समय, कहा - कर्मचारियों की पीड़ा लोकसभा चुनाव में दिखाएगी असर
