हल्द्वानी: छुट्टी लेकर घर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। छुट्टी लेकर घर जा रहा बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया। हल्द्वानी-बरेली हाईवे पर वह ट्रक की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में उसे एसटीएच ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

मूलरूप से कुम्हार मुढ़िया अहमदनगर इज्जतनगर बरेली निवासी इस्लाम साबिर (27 वर्ष) हल्द्वानी में मजदूरी करता था। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम वह काम से छुट्टी लेकर घर वापस लौट रहा था।

लालकुआं में उसकी बाइक एक ट्रक से टकरा गई। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और इस्लाम गंभीर रूप से घायल हो गया। इस्लाम को एंबुलेंस की मदद से एसटीएच पहुंचाया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

संबंधित समाचार