आठ महीनों से ‘सुलग’ रहा है मणिपुर, प्रधानमंत्री अब तक वहां नहीं गए हैं: डेरेक ओ'ब्रायन
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने रविवार को कहा कि मणिपुर आठ महीने से अधिक समय से 'सुलग रहा' है लेकिन प्रधानमंत्री अब तक वहां नहीं गए हैं। ब्रायन ने मणिपुर की स्थापना दिवस के मौके पर 'एक्स' पर एक पोस्ट में यह टिप्पणी की और एक वीडियो भी सोशल मीडिया मंच पर साझा किया जिसमें उन्होंने राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाया था।
टीएमसी के राज्यसभा सदस्य ने कहा, ''21 जनवरी मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का स्थापना दिवस है। मणिपुर आठ महीने से अधिक समय से सुलग रहा है। प्रधानमंत्री ने अब तक राज्य का दौरा करने की जहमत नहीं उठाई।''
ये भी पढे़ं- राहुल गांधी का आरोप, असम सरकार लोगों को यात्रा में शामिल न होने की धमकी दे रही लेकिन जनता भाजपा से...
