छत्तीसगढ़ हुआ राममय, दो दिन से गूंज रही राम नाम की धुन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में समूचा माहौल राममय बना हुआ है और दो दिन से जगह-जगह राम नाम की धुन गूंज रही है। बिलासपुर समेत राज्य के विभिन्न शहरों में नयनाभिराम झांकियों के साथ राम शोभायात्रा निकाली जा रही है। आज अपराह्न 12.29 बजे अयोध्या में राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा संपन्न होने के साथ ही जगह-जगह आतिशबाजी की गई। करीब सभी राम और हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना जारी है। 

छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड ने सोमवार को राजधानी रायपुर के चंदखुरी में माता कौशल्या मंदिर में रामोत्सव का आयोजन किया है। राज्य के पर्यटन, संस्कृति और धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की मौजूदगी में यहां कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। 

उल्लेखनीय है कि चंदखुरी स्थित यह मंदिर विश्व का एकमात्र मंदिर है जो माता कौशल्या को समर्पित है। मंदिर में भगवान श्री राम को गोद में लिए हुए माता कौशल्या की मूर्ति है। यह मंदिर एक झील के बीच में स्थित है। मंदिर तक हनुमान पुल से होते हुए पहुंचा जा सकता है जिसके ऊपर हनुमान की मूर्ति है। माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण आठवीं शताब्दी में हुआ था। 

ये भी पढे़ं- शाह ने वामपंथी उग्रवाद की स्थिति पर की समीक्षा बैठक, बोले- हिंसा की घटनाओं में आई 75% की कमी