हरिद्वार: हर की पैड़ी पर बच्चे को मारने नहीं बचाने के लिए डुबकी लगा रहे थे माता-पिता
हरिद्वार, अमृत विचार। पुलिस ने हर की पैड़ी पर बच्चे को गंगा नदी में डुबोकर मारने की घटना का 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। बच्चे की मौत पानी में डूबने से नहीं बल्कि ब्लड कैंसर और खून की कमी की वजह से हुई थी। दरअसल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई थी जिसमें दो महिलाएं एवं एक पुरुष बच्चे को गंगा नदी में डुबो रहा है दिखाई दिया था। इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच की थी।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बीती 24 जनवरी को दोपहर 2:05 बजे करन निवासी ज्वालापुर और आयुष निवासी गुसाईं गली खड़खड़ी हरिद्वार ने हर की पैड़ी चौकी पुलिस को सूचना दी कि महिला घाट पर दो महिलाएं व एक पुरुष लगभग 6-7 साल के बच्चे को जबरदस्ती बार-बार पानी में डुबोकर जान से मारने का प्रयास कर रहे हैं।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने देखा तो कुछ लोगों ने दो महिलाओं व एक पुरुष को घेर रखा है। इस पर पुलिस ने लोगों को समझाया और अचेत बच्चे को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उस बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही हरकी पैडी के घाटों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की भी जांच शुरू कर दी। वहीं दोनों महिलाओं व पुरुष को पूछताछ की।
दिल्ली से निकलते ही गाजियाबाद में हो गई थी बच्चों की मौत
एसपी सिटी ने बताया कि महिलाओं व पुरुष से पूछताछ में हैरान करने वाले खुलासे हुए। जांच में पता चला कि राजकुमार सैनी पुत्र राम प्यारे सैनी निवासी सोनिया विहार, नई दिल्ली पेशे से माली है। वह हनुमान मंदिर के बाहर फूल माला बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता है। उसका सात वर्षीय पुत्र रवि लंबे समय से बीमार था।
बीती 16 जनवरी को नई दिल्ली के अरुणा आसफ अली सरकारी अस्पताल ने रवि को ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने की सूचना दी। साथ ही बताया कि बच्चे का बचना नामुमकिन है। बेटे को ब्लड कैंसर जैसी बीमारी होने पर राजकुमार अपनी पत्नी शांति देवी व परिचित सुधा राय पत्नी मदन राय निवासी मिलन गार्डन दिल्ली के साथ बीती 24 जनवरी को हरिद्वार के लिए निकला।
उसका ऐसा मानना था कि यदि बच्चा रवि हरिद्वार में गंगा स्नान कर ले एवं मंदिर दर्शन कर ले तो बीमारी ठीक हो जाएगी। जब वह दिल्ली से निकला तो बच्चे रवि ने हरकत करना बंद कर दिया। मगर राजकुमार और उसकी पत्नी को लगा कि वह सो रहा है। वह दोपहर में करीब 1:50 बजे हरिद्वार हर की पैड़ी पहुंचे।
उन्होंने बच्चे को गोदी में लेकर गंगा में डुबकी लगवाई हालांकि इससे करीब छह घंटे पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी। जब वे बच्चे डुबकी लगवा रहे थे तो जनता को लगा कि वे उसे डुबो कर मारना चाहते हैं। इसलिए लोगों ने वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
पोस्टमार्टम में पता चला कि ब्लड कैंसर से मरा है बच्चा
पुलिस को जब बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली तो सारा मामला खुल गया। बच्चे की मौत गंगा नदी में डुबकी लगाने से 6 घंटे पूर्व हो गई थी। रिपोर्ट में यह भी आया कि बच्चे की मौत की वजहें ब्लड कैंसर एवं खून की अत्यधिक कमी है। बच्चे के फेफड़ों में पानी नहीं मिला, जिससे स्पष्ट हुआ कि उसकी मौत पानी में डूबने से नहीं हुई है।
