अटल, मालवीय और अंबेडकर में थीं कई समानताएं, पुनर्वास विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कुलपति आचार्य संजय सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी, महामना मदन मोहन मालवीय और डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों में कई समानताएं थीं। तीनों ही शिक्षा, साहित्य और राजनीति के क्षेत्र में दूरदर्शी चिंतक रहे और देश को नई दिशा देने का कार्य किया।
कुलपति ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय के डिसेंट नोट में भारत की तत्कालीन स्थिति, अंग्रेजों द्वारा किए गए शोषण और देश की उन्नति के लिए आवश्यक बिंदुओं का गहन उल्लेख मिलता है, जिसे आज की पीढ़ी को अवश्य पढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर अटल ऑडिटोरियम सभागार के समक्ष स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इसके बाद विश्वविद्यालय परिसर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में महामना मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में अधिष्ठाता शैक्षिक प्रो. वीके सिंह, डायरेक्टर रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो. अश्वनी कुमार दुबे, निदेशक भर्ती प्रकोष्ठ प्रो. संजीव गुप्ता, अध्यक्ष हिंदी विभाग प्रो. यशवंत वीरोदय, ब्रेल प्रेस इंचार्ज डॉ. विजय शंकर शर्मा, डॉ. रणजीत कुमार, डॉ. बृजेश राय, डॉ. शशि सौरभ, असिस्टेंट रजिस्ट्रार बृजेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
