Udham Singh Nagar: 3 साल के लापता बच्चे का नहर में मिला शव, खेलते वक्त हुआ था गायब
उधम सिंह नगर, अमृत विचार। उधम सिंह नगर के बाजपुर में नरखेड़ा गांव से 28 जनवरी को घर से लापता हुए तीन साल के बच्चे का शव नहर में मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर काशीपुर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, बीते दिनों बाजपुर के नरखेड़ा गांव निवासी अजय का तीन वर्षीय बेटा जय 28 जनवरी की दोपहर समय लगभग एक बजे घर के आंगन से खेलता हुआ अचानक गायब हो गया था। जिसके बाद पुलिस और आसपास के लोगों ने बच्चे को काफी तलाशा, लेकिन उसका कही पता नहीं चल सका।
वहीं बुधवार की सुबह समय लगभग 8 बजे दो जेसीबी मशीनों की मदद से बच्चे की खोजबीन के लिए अजय के घर के पास से होकर गुजर रही नहर की साफ सफाई शुरू की गई। इस दौरान करीब तीन बजे जेसीबी चालक को नहर में बच्चे का हाथ दिखाई दिया।
जिसके बाद बच्चे के शव को जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला गया। जिसकी जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उदर बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- ऊधम सिंह नगर: दरोगा जी 4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
