सबरीमला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को केंद्र की मिली मंजूरी : केरल सरकार

सबरीमला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को केंद्र की मिली मंजूरी : केरल सरकार

तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में कहा कि केंद्र सरकार ने सबरीमला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना के लिए स्थल एवं रक्षा मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) विधायक के.यू. जेनिश कुमार द्वारा सदन में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी। जेनिश ने सबरीमला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण में तेजी लाने की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित कराया था।

विजयन ने कहा कि पर्यावरणीय प्रभाव अध्ययन पर एक रिपोर्ट तैयार की गई है और इसे मंजूरी के लिए केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ‘सेंटर फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट’ (सीएमडी) द्वारा तैयार की गई सामाजिक प्रभाव आकलन की अंतिम रिपोर्ट का अध्ययन करने के लिए गठित सात सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने परियोजना के संबंध में अपनी सिफारिशें सौंप दी हैं।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि समिति की सिफारिशों के आधार पर हवाई अड्डे के निर्माण के लिए लगभग 2,570 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विजयन ने कहा कि सबरीमला हवाई अड्डे के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के वास्ते एक एजेंसी का चयन करने के सिलसिले में कदम उठाए जा रहे हैं।

केरल सरकार ने पिछले साल दिसंबर में इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए कोट्टायम जिले में 2,570 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया था। कोट्टायम जिले के एरुमेली साउथ और मणिमला गांवों की जमीन पर यह हवाई अड्डा तैयार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - झामुमो नीत गठबंधन के विधायकों को भाजपा से बचाने के लिए राज्य से भेजा जा सकता है बाहर 

ताजा समाचार

उन्नाव: एक परिवार के बुझे दो चिराग, परिजनों में मचा कोहराम
Jalaun: मौरंग के ढेर में दबा बाल मजदूर, जेसीबी से निकालते समय मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम
Lok Sabha Election 2024: औरैया में केशव प्रसाद मौर्य बोले- अबकी बार सरकार बनी तो गुलाम कश्मीर में भारत का तिरंगा लहराएगा
कानपुर और कन्नौज में जनसभा, राहुल गांधी ने कहा- हम यूपी की 50 सीटें जीतने जा रहे हैं, अखिलेश बोले-सरकार बनी तो अग्निवीर भर्ती परीक्षा होगी खत्म
Video: लखनऊ में बोले राहुल गांधी-21वीं सदी के राजा मोदी इस बार नहीं बन पाएंगे PM 
Kanpur: राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर विरोध कर रही महिलाओं ने सीसामऊ ACP पर लगाया अंगुली मरोड़ने का आरोप, सड़क की जाम