ये कहते हैं बीजेपी में आ जाओ हम छोड़ देंगे, मैं कतई नहीं आउंगा-केजरीवाल का नया दावा

Amrit Vichar Network
Published By Manoj Kumar
On

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर नए सिरे से हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि 'ये कहते हैं बीजेपी में जाओ हम छोड़ देंगे, मैंने कहा बिल्कुल नहीं आउंगा, कतई नहीं आउंगा'। अरविंद केजरीवाल ने यह बात दिल्ली के किराड़ी इलाके में नए स्कूलों के शिलान्यास के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'आज यह सारे हमारे पीछे पड़े हैं। सारी एजेंसी छोड़ दी केजरीवाल के पीछे, संजय सिंह के पीछे, मनीष सिसोदिया के पीछे, सत्येंद्र जैन के पीछे..उनका क्या कसूर है?'

दिल्ली के मुख्यमंत्री का कहना था कि 'ये जो मर्जी षड़यंत्र कर लें हमारे खिलाफ, कुछ नहीं होने वाला। मैं भी डटा हुआ हूं इनके खिलाफ, मैं भी नहीं झुकने वाला। ये कहते हैं बीजेपी में जाओ हम छोड़ देंगे, मैंने कहा बिल्कुल नहीं आउंगा, कतई नहीं आउंगा। क्यों आ जाएं बीजेपी में..बीजेपी में चले जाओ तो सारे खून माफ..हमने कौन सा गलत काम किया है? स्कूल ही तो बनवा रहे हैं। सड़क ही तो बनवा रहे हैं। पानी का ही तो इंतजाम कर रहे हैं। सीवर ठीक करा रहे हैं। हम क्या गलत कर रहे हैं?'

Arvind kejriwal tweet

बताते चलें कि प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में आबकारी घोटाले में पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को पांचवां समन भेजा था लेकिन केजरीवाल नहीं पहुंचे। बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी को नोटिस दिया है। पुलिस की नोटिस को आम आदमी पार्टी ने नौटंकी करार दिया है।

संबंधित समाचार