पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिल्ली में लश्कर का आतंकवादी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने लश्कर ए-तैयबा के सक्रिय मॉड्यूल के एक कथित सदस्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह मॉड्यूल जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सक्रिय है। आराोपी आतंकी की पहचान रियाज अहमद के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार से हथियार और गोला बारूद प्राप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सेना का सेवानिवृत कर्मी है। 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की रेलवे पुलिस ने जानकारी दी है कि एलओसी के पार से हथियार और गोला-बारूद रिसीव करने में इस आरोपी आतंकी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह किस मकसद से देश की राजधानी में था, यह भी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने गोवा में भारत ऊर्जा सप्ताह का किया उद्घाटन, बोले- 6 महीने में देश की GDP दर 7.5 फीसदी हुई

संबंधित समाचार