डेरेक ओ ब्रायन ने सरकार पर लगाया आरोप, कहा- केंद्र सरकार संसद का मजाक बना रही है

डेरेक ओ ब्रायन ने सरकार पर लगाया आरोप, कहा- केंद्र सरकार संसद का मजाक बना रही है

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने बृहस्पतिवार को सरकार पर आरोप लगाया कि मौजूदा सत्र को एक दिन बढ़ाकर वह संसद का ‘मजाक’ बना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सत्र को एक दिन के लिए बढ़ा रही है, जबकि लगातार आठ संसद सत्रों में कटौती की गई है। 

ओ’ब्रायन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी सरकार का पाखंड। संसद का पूरा मजाक बनाएं और फिर अंतिम सत्र को एक दिन के लिए बढ़ा दें।’’ उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-2022 के बीच लगातार आठ सत्र को छोटा कर दिया गया और लोकसभा के पांच साल के कार्यकाल में अब तक की सबसे कम बैठके हुई हैं। 

ये भी पढे़ं- PM मोदी ने मनमोहन सिंह को बताया ‘प्रेरक उदाहरण’, कांग्रेस के ‘ब्लैक पेपर’ को कहा ‘काले टीका’