राजस्थान महिला अधिकारिता विभाग में निकली वैकेंसी, यहां जानें पूरी डिटेल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

उन महिलाओं के लिए अच्छी खबर है जो काफी समय से राजस्थान महिला अधिकारिता विभाग में कार्य हेतु भर्ती प्रक्रिया का इंतज़ार कर रही थीं क्यूंकि राजस्थान महिला अधिकारिता विभाग में भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। महिला पर्यवेक्षक की सभी भर्तियां अलग अलग विभागों में विभिन्न पदों के लिए हैं। इसके लिए उम्मीदवार 15 फरवरी 2024 से 15 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तिथि की 20 जुलाई 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पद
महिला सुपरवाइजर भर्ती आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 202 पद हैं। दूसरी भर्ती महिला अधिकारिता विभाग में 176 पद हैं। वहीं महिला सुपरवाइजर भर्ती महिला एवं बाल विकास विभाग में 209 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। महिला अधिकारिता विभाग और महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर भर्तियों के लिए स्नातक स्तर की CET परीक्षा होगी। ये परीक्षा ऑफलाइन होगी।  

शैक्षणिक योग्यता
महिला बाल विकास विभाग 209 पद के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो किसी मान्यता विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार WCD Mahila Supervisor Bharti के लिए आवेदन सकते हैं। अन्य योग्यताओं के रूप में ग्रेजुएशन लेवल CET परीक्षा उत्तीर्ण और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के नियंत्रण में डीओईएसीसी द्वारा संचालित ओ और उच्च स्तरीय कोर्स सर्टिफिकेट होना चाहिए। एवं राजस्थान की संस्कृति और देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है। 

महिला अधिकारिता विभाग 176 पद के लिए शैक्षणिक योग्यता की बता करें तो इसकी लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय से स्नातक होना चाहिए। स्नातक स्तर CET परीक्षा में निर्धारित अंकों से उत्तीर्ण और राजस्थान की संस्कृति और देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। 

आयु सीमा
दोनों विभागों में महिला सुपरवाइजर पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और उपरी आयु 40 वर्ष है। 

आवेदन शुल्क
राजस्थान महिला सुपरवाइजर भर्ती 2024 जनरल केटेगरी और अन्य पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 600 रुपए है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये ओटीआर शुल्क है। 

भर्ती परीक्षा में अंग्रेजी, रीजनिंग, गणित, सामान्य हिन्दी, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर से जुड़े विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे। तो देर किस बात की अगर आप के भी इस पद के लिए इन योग्यताओं को रखते हैं तो जल्द से जल्द आवेदन कर दीजिए।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: 5 हजार बेरोजगारों को नौकरियां देने का लक्ष्य, 25 फरवरी को 100 कंपनियां कर सकती हैं प्रतिभाग

 

 

संबंधित समाचार