हल्द्वानी: बनभूलपुरा कांड - पेट्रोल बम मुहैया करने वाले दंगाई के घर से मिला 9 लीटर पेट्रोल

हल्द्वानी: बनभूलपुरा कांड - पेट्रोल बम मुहैया करने वाले दंगाई के घर से मिला 9 लीटर पेट्रोल

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा दंगे में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। दंगे के 12वें दिन पुलिस ने 10 और दंगाइयों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो नामजद आरोपी भी हैं और दो ऐसे, जिन्होंने दंगे के दौरान पेट्रोल बम सप्लाई किया। पुलिस ने पीएसी से लूटे गए कारतूस भी एक आरोपी के पास से बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस अब तक 68 दंगाइयों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। 

पुलिस बहुउद्देशीय भवन में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि 8 फरवरी को बनभूलपुरा में भड़के दंगे के मामले में बनभूलपुरा थाना, मुखानी थाना और नगर निगम की ओर से तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे। इस मामले में रविवार तक 58 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जा चुकी थी और सोमवार को 10 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इन्हें भी सीसीटीवी व अन्य साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। पहले मुकदमे में नामजद मलिक का बगीचा वार्ड 31 बनभूलपुरा निवासी तस्लीम कुरैशी पुत्र साबिर कुरेशी और लाइन नंबर 18 वार्ड 24 कारी बाबा मदरसा के पास बनभूलपुरा निवासी वसीम सिद्दीकी उर्फ हप्पा पुत्र अनीश अहमद को भी पकड़ा गया है। इसके अलावा पीएसी जवान से एसएलआर के कारतूस लूटने वाले लाइन नंबर 14 गफ्फारी मस्जिद के पीछे पाकड़ के पेड़ के पास बनभूलपुरा निवासी मो.शुऐब पुत्र सईद अहमद को पकड़ा, जिसकी निशानदेही पर दो कारतूस भी बरामद हुए। 

एसएसपी ने बताया कि दंगे में पेट्रोल बम का इस्तेमाल करने वाले शहजाद और फैजान को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है, लेकिन अब इन दोनों को पेट्रोल बम मुहैया कराने वाला लाइन नंबर 17 शराफत अंडे वाली गली बनभूलपुरा निवासी अरबाज पुत्र हसीन अहमद भी पकड़ा गया है। इसके घर से 9 लीटर पेट्रोल बरामद हुआ है।

गिरफ्त में आए अन्य आरोपियों में लाइन नंबर 16 बनभूलपुरा निवासी अनस पुत्र यासीन, लाइन नंबर 16 आजादनगर बनभूलपुरा निवासी अयान पुत्र अकील अहमद, नई बस्ती नमरा मैरिज हॉल के पास बनभूलपुरा निवासी शहराज हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन, नई बस्ती ताज मस्जिद बनभूलपुरा निवासी मो.वसीम पुत्र अब्दुल गफ्फार, नई बस्ती बनभूलपुरा निवासी नाजिम पुत्र मो.उमर और लाइन नंबर 11 आजाद नगर निवासी मो.उजैर पुत्र मो.तुफैल हैं। 

ताजा समाचार

बलिया में भीषण सड़क हादसा: हाइवे पर खड़े ट्रक में घुसी पिकअप, एक छात्र की मौत, कई घायल
IPS Transfer: दो आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के DCP विवेक चंद्र यादव
प्रयागराज: चप्पल, पर्स छोड़कर नए पुल से युवती ने लगाई छलांग, खोजबीन में जुटी पुलिस
APJ Abdul Kalam की पुण्यतिथि आज: CM योगी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि, कहा- कीर्तिमानों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
पीलीभीत: लेखपाल साहब ने लगाई ये कैसी रिपोर्ट! शुरू होते ही रुक गया एमआरएफ सेंटर का निर्माण.., पहले कहां थे जिम्मेदार
बाराबंकी: डीजल चोरों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, चार गिरफ्तार